(Gurugram News) गुरुग्राम। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं समाजसेवी बोधराज सीकरी ने कहा कि भारतीय समाज में राजनीतिक संस्थाओं की स्थापना लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों में स्थान मिला है और उसका लाभ भी मिला है। फिर वह गरीब, आदिवासी, महिला, ओबीसी एससी, एसटी चाहे किसी भी वर्ग का हो। यह बात उन्होंने सोमवार को भाजपा अर्जुन मंडल व शीतला मंडल की विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष प्रियव्रत कटारिया ने की।
उन्होंने कहा कि धर्म का राजनीति में और समाज का कार्यों में पूरा समन्वय चाहिए।
उनके अनुसार यदि धार्मिक अधिकारों की बात करें तो अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की बात कर सकते हैं। जो व्यक्ति धर्म की रक्षा करता है तो धर्म उसकी रक्षा करता है। बोधराज सीकरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में जागृत नागरिक समाज के साथ भारत समस्त विकासशील देशों में सबसे अधिक जनतांत्रिक है। बोधराज सीकरी ने राष्ट्रीय राजनीति, राज्य राजनीति और स्थानीय राजनीति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जी.एल. शर्मा, मुकेश शर्मा, गार्गी कक्कड़, हरविंद कोहली ने मंचासीन रहे। मण्डल की प्रभारी सुंदरी खत्री, तिलक राज मल्होत्रा, सीमा पाहूजा, जय दयाल शर्मा, महेश वशिष्ठ, डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा, धर्मेंद्र बजाज भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क
यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत
यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन