Gurugram News : वार्ड-33 में जल्द दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था: मंगतराम बागड़ी

0
117
Gurugram News : वार्ड-33 में जल्द दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था: मंगतराम बागड़ी
डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता को वार्ड-33 की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी।
  • बिजली अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

(Gurugram News) गुरुग्राम। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी के प्रयास से वार्ड-10 (नया घोषित वार्ड-33) में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए प्रक्रया तेज हुई है। मंगत राम बागड़ी द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, गुरुग्राम के अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपे जाने पर तत्काल एक्शन हुआ। एक घंटे के अंदर ही बिजली निगम के अधिकारियों ने जर्जर तार, पोल और ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया।

काफी कम ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर्स होने और तार जर्जर होने के कारण हादसे की आशंका हर समय बनी रहती

मंगत राम बागड़ी ने अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया कि नगर निगम वार्ड 33 अंतर्गत लक्ष्मण विहार आदि इलाकों में बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर्स और पोल्स लंबे समय से जर्जर पड़े हुए हैं। काफी कम ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर्स होने और तार जर्जर होने के कारण हादसे की आशंका हर समय बनी रहती है। हल्की सी बारिश और हवा में भी फाल्ट हो जाता है और घंटों बिजली बाधित रहती है।

वार्ड में काफी समय पहले कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जो इस समय बिजली का लोड नहीं उठा पा रहे हैं। आबादी बढऩे के कारण बिजली की डिमांड और लोड बढ़ा है। इसलिए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है। सभी जर्जर तार, पोल और ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर को बदलने के साथ सुरक्षा को लेकर पोल्स और ट्रांसफार्मर्स की तार फेंसिंग कराई जाए।

आवश्यक स्थानों पर नए पोल, तार और ट्रांसफार्मर लगाए जाएं ताकि जनता को सरकार की मंशा के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो सके। मंगत राम बागड़ी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही दूरभाष पर एक्सईएन को काम तत्काल प्रभाव से करने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : एक दिसंबर से प्रभावी होंगे नए कलेक्टर रेट: अजय कुमार