Gurugram News : निगम द्वारा पानी छिडकाव करके प्रदूषण पर नियंत्रण के किये जा रहे प्रयास

0
131
Efforts are being made by the corporation to control pollution by sprinkling water
गुरुग्राम में प्रदूषण की रोकथाम के लिए टैंकर से पानी का छिडकाव करते कर्मचारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू गे्रडिड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां सडकों की मैकेनाइज्ड सफाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर टैंकरों व एंटी स्मॉग गन के माध्यम से सडकों व पेड़ों पर शोधित पानी का छिडकाव किया जा रहा है।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि ग्रेप की पालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। इस दौरान प्रतिबंधित गतिविधियां करने वालों पर नजर रखी जा रही है तथा उल्लंघनकतार्ओं पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ग्रैप के तहत कचरे में आग लगाने, बिना ढके निर्माण सामग्री, मलबा व कचरा परिवहन करने, तंदूर में लकड़ी या कोयला जलाने तथा बिना ढके निर्माण सामग्री रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में पर्यावरणीय नियमों की पालना जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति नियमों की पालना नहीं करता है या प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां करता है, तो उस पर संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उल्लंघनकर्ता का चालान करने सहित एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : अवैध रूप से की जा रही नमाज बंद कराने को एकजुट हुए हिंदू संगठन