Gurugram News : बेरोजगारी में सफाई कर्मचारी की नौकरी लेने की लाइन में शिक्षित युवा: एचपी यादव

0
218
Educated youth in queue to take jobs of sweepers amid unemployment: HP :

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा सरकारी कार्यालयों की सफाई के लिए नगर निगमों के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। जिसमें 15000 रुपये प्रतिमाह के वेतन के लिए 6000 स्नातक तथा 40000 स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है। यह हमारे देश के लिए बहुत ही चिंता का विषय है।

एनसीआर चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने जताई चिंता

यह जानकारी देते हुए एनसीआर चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष एचपी यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में शिक्षित युवाओं का आवेदन करना यह दिखाता है कि देश में बेरोजगार कितनी बढ़ गई है। एचपी यादव ने बताया कि वर्तमान में युवाओं का तकनीकी क्षेत्रों में रुझान कम हो रहा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हरियाणा की आईटीआई में लगभग 40 प्रतिशत सीटें खाली हैं। युवाओं की रुचि तकनीकी शिक्षा की तरफ कम होती जा रही है। पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला बहुत मुश्किल से होताा था। अब रुझान कम होना गहन चिंता का विषय है। उनके विचार से यदि स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवा सफाई कर्मचारियों का काम करेंगे तो अनपढ़ पांचवीं तथा आठवीं पास युवा क्या करेंगे। एचपी यादव ने कहा कि यह भर्ती इन लोगों के लिए आरक्षित होनी चाहिए। हम सभी को पता है कि भारत की साक्षरता दर 85 प्रतिशत के अनुपात में हरियाणा की साक्षरता दर केवल 70 प्रतिशत है।