- भीमसेना शाखा खांडसा ने समस्त ग्रामीणों से कराया प्रतिमा का अनावरण
- गांव में पहली बार सर्वसमाज ने मिलकर मनाई 134वीं अम्बेडकर जयंती
(Gurugram News) गुरुग्राम। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एकलव्य ग्राम खांडसा में भीम सेना की शाखा खांडसा ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की। 36 बिरादरी के लोगों ने मिलकर इस प्रतिमा का अनावरण किया। सर्वसमाज के लोगों ने पहली बार सामूहिक रूप से अम्बेडकर जयंती मनाई।
पिछले 10 वर्षों से लगातार गांव खांडसा में अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है
भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों से लगातार गांव खांडसा में अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है। इस बार भीम सेना की शाखा खांडसा के कार्यकर्ताओं ने गांव की अम्बेडकर चौपाल में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की है।
सतपाल तंवर का कहना है कि इस दौरान खांडसा की 36 बिरादरी पहली बार एक मंच पर इक_ा हुई और सभी ने मिलकर प्रतिमा का अनावरण किया। लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद अवनीश राघव उर्फ रिंकू और धर्मबीर तंवर नंबरदार ने अपने समर्थकों के साथ अम्बेडकर जयंती उत्सव का शुभारंभ किया। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के हाथों से केक कटवाकर ग्रामीणों में वितरित किया गया। युवा भीम सैनिकों ने भंडारे का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : देश की उन्नति में कश्मीरी लोगों के योगदान की एक अलग पहचान: गौरव गौतम