Gurugram News :गाजियाबाद में पकड़ा गया ढाई करोड़ का डोडा, तीन तश्कर गिरफ्तार

0
258
Doda worth Rs. 2.5 crore seized in Ghaziabad, three smugglers arrested
(Gurugram News)  गाजियाबाद। एंटी नारको‌टिक्स सेल, मेरठ ने गाजियाबाद कमिश्नरेट के मुरादनगर थाना पुलिस के साथ मिलकर बड़ा ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन के दौरान दुहाई इंड‌स्ट्रिल एरिया स्थित गोदाम पर छापा मारकर आठ कुंतल से अधिक डोडा बरामद किया गाय है। मौके से तीन तश्कर भी गिरफ्तार किए गए है, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक गोदाम से बरामद डोडा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई गई है। मौके से पुलिस ने चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रोनिक कांटा भी बरामद किया है।  कमिश्नरेट पुलिस के पीआरओ ने बताया रविवार को मुरादनगर थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल, मेरठ के द्वारा दुहाई इं‌डस्ट्रियल एरिया, रेलवे स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद किया है। मौके से अतर्राज्यीय गैंग के तीन शातिर तश्कर, मुनीर अंसारी पुत्र जमील अहमद निवासी जनपद बरेली, वीर सिंह पुत्र भूरे सिं‌ह निवासी थानाक्षेत्र बिलारी, जनपद मुरादाबाद और राहुल राणा पुत्र जगमाल सिंह निवासी दोघट, बागपत को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का चौथा सदस्य मेरठ जनपद निवासी राहुल राणा अभी फरार है।
पुलिस उसकी गिरफ्तार के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पकड़े गए तश्करों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि रोहित राणा ने की यहां गोदाम किराए पर लिया था। तश्करों ने बताया अवैध डोडा झारखंड से तश्करी कर यहां लाया जाता तो और डिमांड के मुताबिक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अलाव पंजाब के भी कई क्षेत्रों में पहुंचाया जाता था। पुलिस ने बताया गोदाम 821 किलो, 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध में मुरादनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।