- मंडलायुक्त आर.सी. बिढान ने दिए आदेश
- दिल्ली से अवैध रूप से गुरुग्राम आती हैं कूड़े की गाडिय़ां
- चार सदस्यीय कमेटी बनाकर एक्शन लेने के दिए निर्देश
(Gurugram News) गुरुग्राम। शहर में जहां कहीं भी प्राइवेट लोग डोर-टू डोर कूड़ा कलेशन करके लोगों से पैसे ले रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा। गुरुग्राम में कूड़ा उठान को लेकर दिल्ली से अवैध रूप से गाडिय़ां लेकर लोग आते हैं। इन पर कार्रवाई करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाकर एक्शन लिया जाएगा।
सभी संबंधित अधिकारी अपने वार्ड में सुबह व शाम के समय सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर जरूर चेक करें
शहर में सफाई अभियान के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त आर.सी. बिढान ने निर्देश दिए कि सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त सभी संबंधित अधिकारी अपने वार्ड में सुबह व शाम के समय सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर जरूर चेक करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जा सके।
समीक्षा बैठक में विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि गुुरुग्राम में अवैध रूप से दिल्ली से आने वाला कूड़ा शहर की सफाई व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। मध्यरात्रि के समय गुरुग्राम के बजघेड़ा, सेक्टर-21, वजीराबाद व कार्टरपुरी में निरन्तर रूप से दिल्ली से आने वाले गाडिय़ों द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने विधायक की शिकायत पर शहर में दुकानों के बाहर कूड़े का सही तरीके से निस्तारण नहीं किए जाने के संबंध में निगम अधिकारियों को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यदि कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करता है तो उसका चालान किया जाए
उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी सभी दुकानदारों को आगाह करते हुए यह सुनिश्चित करें कि वे दुकानों के बाहर डस्टबीन जरूर रखे। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करता है तो उसका चालान किया जाए। बैठक में विधायक ने बताया कि गांव चकरपुर के प्रवेश द्वार पर प्राइवेट संस्थानों द्वारा निरन्तर कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे उस रास्ते पर लोगों की आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
मंडलायुक्त ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए संबंधित स्थान कि सफाई के साथ ही अगले एक हफ्ते तक वहां मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि शहर में जितने भी जीवी पॉइंट्स व सेकंडरी पॉइंट्स है, वहां 24 घण्टे ट्रॉली व डंपर अवश्य खड़े हों। उन्होंने सैनेटरी इंस्पेक्टर्स की कार्यशैली से नाराजगी जताते हुए उन्हें रविवार तक सभी चिन्हित स्थानों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सफाई की स्पष्ट परिभाषा यही है कि संबंधित क्षेत्र में 24 घंटे सातों दिन कूड़े का एक भी अंश दिखाई ना दे। उन्होंने कहा कि अभियान में नियुक्त अधिकारी उक्त परिभाषा के लक्ष्यों के साथ प्लानिंग करेंगे तो आमजन के सहयोग से हम जल्द ही अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं और परियोजनाओं को करें जल्द से जल्द पूरा : उपायुक्त महावीर कौशिक