Gurugram News : मंडलायुक्त बिढान ने सफाई अभियान व जलनिकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की

0
186
Divisional Commissioner Bidhan reviewed the arrangements being made for cleanliness drive and drainage
गुरुग्राम के लघु सचिवालय स्थित सभागार में सफाई अभियान व जलभराव की निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक लेते मंडलायुक्त आर.सी. बिढान।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गांव चक्करपुर में सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर संबंधित क्षेत्र के सीनियर सैनीटेशन इंस्पेक्टर को मंडलायुक्त आर.सी. बिढान ने रूल 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले दो दिनों के भीतर सेक्टर 29 में सी एंड डी वेस्ट क्लियर ना करने की स्थिति में सम्बंधित एजेंसी आइएलआरएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए।

अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे

मंडलायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सैनीटेशन अभियान के तहत शहर में जारी सफाई अभियान व जलभराव की निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव, नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह सहित अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने बैठक में वार्ड वाइज सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सडक पर कहीं पर भी पोलोथीन नजर नही आनी चाहिए। साथ ही सडक के साथ लगती ग्रीनबेल्ट पर भी कहीं कूड़ा नजर नही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके यहां सभी जीवीपी पॉइंट्स की नियमित सफाई हो रही है या नही, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जीवीपी पॉइटन्स कूड़ा वहां खड़े किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली में ही डाला जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का यह प्रयास रहना चाहिए कि उनके वार्ड में जल्द से जल्द जीवीपी पॉइंट्स को खत्म किया जाए। उन्होंने सफाई के लिए अधिकृत एजेंसी सुकमा द्वारा शत प्रतिशत मैनपावर उपलब्ध ना कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निगम अधिकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मैनपावर की रोजाना की सूची तैयार करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि जिस वार्ड में सफाई कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है उन्हें निगम की ओर सम्मानित किया जाए ताकि अन्य कर्मचारियों को भी इससे प्रेरणा मिलें। उन्होंने कहा कि इसमें प्राइवेट एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मैनपावर को शामिल किया जाए। मंडलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी नोडल अधिकारी अपने वार्ड में बेहतर काम करेगा। उसके कमांडेंशन लेटर के लिए सरकार को लिखा जाएगा।