(Gurugram News) गुरुग्राम। पर्यावरण की मौजूदा स्थितियों के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाना व पेड़ लगाकर पर्यावरण के उद्देश्य के साथ जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम ने जिला वन विभाग व जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के सचिव रमेश चंद्र ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंधवाड़ी में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वहां अपने संबोधन में सचिव रमेश चंद्र ने कहा कि गर्मी की अधिकता व पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ जीवनदायी हैं। उनका संरक्षण व पौधारोपण जरुरी है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। खराब हवा लोगों का दम घोंट रही है। हमें यह समझना चाहिए कि संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है। इसके बाद वहां के सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने एक-एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। इन पौधों में पीपल बरगद और नीम की त्रिवेणी, फलदार वृक्ष जैसे आम, जामुन के कुल 2000 पौधे शामिल रहे।

इसी अभियान के तहत जिला के तीन और ब्लॉक सोहना के बादशाहपुर के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने 2000 पौधे लगाये। पटौदी ब्लॉक के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं फर्रूखनगर के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन-तीन हजार पौधे लगाये गये। छात्रों ने प्रभावशाली पोस्टर और पौधों के साथ रैली निकालकर आस पास के ग्रामीणों को भी पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने के प्रति जागरुक किया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा