Gurugram News : डेरा प्रेमियों ने बुजुर्ग व दिव्यांग आश्रम जाकर की सेवा

0
179
Dera lovers visited the ashram for elderly and disabled people and served them
बुजुर्ग व दिव्यांग आश्रम में सेवा करने पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार।

(Gurugram News) गुरुग्राम। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डा. राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा 15 अगस्त अवतार दिवस से शुरू की गई नई मुहिम बुजुर्गों व दिव्यांगों की सेवा के तहत सेवादारों ने बुजुर्ग व दिव्यांग आश्रम में जाकर सेवा की। बुजुर्गों, दिव्यांगों को भोजन कराते हुए उनके साथ समय बिताया। उनकी सेवा में सदैव हाजिर रहने की बात कही। साथ ही गुरूजी द्वारा मानवता भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

गुरुग्राम के बोहड़ाकलां ब्लॉक की संगत प्रेमी सेवक जगदीश इंसा के नेतृत्व में अहसास वृद्ध एवं दिव्यांग आश्रम पहुंची। शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर विंग के सेवादार अपनी ड्रेस पहनकर वहां पहुंचे। इस दौरान बच्चे भी शामिल रहे। वहां पर रह रहे बच्चों के साथ सेवादारों ने व बच्चों ने एमएसजी लिखा हुआ केक काटा। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरूजी की शिक्षाओं पर चलते हुए संगत ने बुजुर्ग व दिव्यांग आश्रम में रह रहे लोगों की अपने परिवार के सदस्यों की तरह से सेवा की। इस दौरान बच्चों को भी साथ लेकर गए, ताकि उनमें भी सेवा की भावना जागृत हो। प्रेम सेवक जगदीश इंसा ने कहा कि सभी सेवादार समय-समय पर सेवा के कार्यों को करते रहते हैं। दीन-दुखियों, बीमारों की संभाल की जाती है।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरा होने के बाद शेड्यूल के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम ड्राफ्ट जारी