Gurugram News : गुरुग्राम में कहीं बरसाती पानी में डूबने से, करंट से मौत होना दुर्भागयपूर्ण: आशीष दुआ

0
84
Death due to drowning or electrocution in Gurugram is unfortunate: Ashish Dua
आशीष दुआ

(Gurugram News) गुरुग्राम। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ ने कहा कि गुरुग्राम तो मिलेनियम सिटी सिर्फ नाम की है। यहां कहीं बारिश के पानी में डूबने से मौत हो रही है तो कहीं करंट से। सरकार और प्रशासन की लापरवाही ने साइबर सिटी में तीन जिंदगियां छीन ली।

तेज बारिश के दौरान करंट लगने से हुए हादसे पर दु:ख जताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ ने जहां मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की वहीं उन्होंने प्रदेश की नायब सरकार और जिला प्रशासन को भी आड़े हाथ लिया। कांग्रेस नेता आशीष दुआ ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने साइबर सिटी और मिलेनियम सिटी के नाम से विख्यात गुरुग्राम शहर को अव्यवस्थाओं के गर्त में धकेल दिया है। सुशासन का ढोंग करने वाली सरकार में चार घंटे तक मृतकों के शव बरसात के पानी में तैरते रहे और प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।

कोई सरकार इतनी संवेदनहीन कैसे हो सकती है। इस ह्रदयविदारक घटना ने गुरुग्राम को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने भ्रष्टाचार निर्मित त्रासदी को लेकर किस मुंह से गुडगांव वासियों को जवाब देगी या फिर विदेश में निवेश के लिए जाएगी। इस सरकार की असंवेदनशीलता की बाढ़ में गुडगांव वासी डूब चुके हैं। गुरुग्राम में आज चारों ओर लगे कूड़े, मलबे और गंदगी के ढेर बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। ना तो इसकी अधिकारियों को परवाह है और ना ही डबल इंजन की सरकार को। भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री सब दिखावा करते हैं। फिर चैन की नींद सो जाते हैं। आमजन की नींद हराम है। लोगों की जान खतरे में है। शहर में कुशासन का बोलबाला है।