- नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत लोगों का बढ़ाया मनोबल
(Gurugram News) गुरुग्राम। सोमवार को जिले में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का जिला उपायुक्त अजय कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी और निजी नशा मुक्ति केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और वहां उपचार ले रहे व्यक्तियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। उपायुक्त ने नशे के शिकार अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी इन व्यक्तियों से प्रेरणा लें और नशा मुक्ति की दिशा में कदम बढ़ाएं।
सरकारी पॉलीक्लिनिक के नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया
उपायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सेक्टर-31 स्थित सरकारी पॉलीक्लिनिक के नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने केंद्र की सुविधाओं और उपलब्ध उपचार सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही यहां अन्य मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने निजी नशा मुक्ति केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इसमें लाइसेंस प्राप्त जिले के सेक्टर-46, 47, 62 और पटेल नगर में स्थित नशा मुक्ति व रीहेबिलिटेशन सेंटर(पुनर्वास केंद्र) शामिल हैं।
नशा मुक्ति केंद्रों में चल रही विभिन्न थेरेपी और उपचार विधियों का मूल्यांकन किया
उपायुक्त ने इन केंद्रों में नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत लोगों से बात कर उनकी उपचार प्रक्रिया और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी हासिल की। नशा मुक्ति केंद्रों में चल रही विभिन्न थेरेपी और उपचार विधियों का मूल्यांकन किया। उन्होंने चिकित्सकों से नशे के शिकार लोगों की केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली।
साथ ही यह भी समझा कि इन लोगों के नशा मुक्ति प्रयासों के पीछे कौन से प्रेरणा स्त्रोत कारगर हैं। उपायुक्त ने इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्रों में उपलब्ध सेवाएं और सुविधाएं सर्वोत्तम गुणवत्ता की हों। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. केशव शर्मा, मनोरोग चिकित्सक डॉ. अजय और समाज कल्याण विभाग की सहायक कंचन कथूरिया भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन ने नशा मुक्ति के प्रयासों को और प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए
डॉ. केशव शर्मा और डॉ. अजय ने उपायुक्त को केंद्रों में दी जा रही उपचार सेवाओं और अन्य इलाज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त अजय कुमार ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन ने नशा मुक्ति के प्रयासों को और प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उपायुक्त ने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर अपने जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति करें।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में दें अपना योगदान: डॉ . बलप्रीत सिंह