(Gurugram news) गुरुग्राम। मंगलवार को गवर्नमेंट गल्र्स आईटीआई की 24वीं संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) की बैठक हुई। आईएमसी की बैठक में आईटीआई से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ और नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
डीसी ने की गवर्नमेंट गल्र्स आईटीआई की इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता
डीसी अजय कुमार ने आईएमसी की बैठक में संस्थान की चारदीवारी के निर्माण के कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आईटीआई प्रबंधन को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में ओर बेहतरीन सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हो सके। डीसी ने कहा कि आईटीआई के माध्यम से युवाओं के कौशल विकास का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। ऐसे में संस्थान से जुड़े कार्यों को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने संस्थान में जागरूकता के लिए पॉश व अन्य कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पिछली बैठक के एजेंडा में शामिल बिंदुओं की एक्शन टेकन रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही जॉब फेयर व अप्रेंटिस कार्यक्रम के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव, स्टाफ की संख्या, संस्थान में मौजूद संसाधनों की स्थिति व प्रशिक्षु छात्राओं के भविष्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं गवर्नमेंट आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप कादियान, गवर्नमेंट आईटीआई नूंह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सिमरन, सहायक रोजगार अधिकारी रणजीत रावत व आईएमसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Poco X7 और X7 Pro लॉन्च जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन