Gurugram News : डीसी ने ली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए अधिकारियों की बैठक

0
125
DC held a meeting of officials for preparations of Independence Day celebrations
गुरुग्राम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी निशांत कुमार यादव।
  • सराहनीय कार्य करने या उल्लेखनीय उपलब्धियों वाले कर्मचारियों को किया जाएगा समारोह में सम्मानित

(Gurugram News ) गुरुग्राम। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां करने के लिए, समारोह को भव्यता से मनाए जाने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक की। यह समारोह सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाया जाएगा।

शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। सभी कार्यक्रम देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय से पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए पूरी की जाएं। बैठक में डीसी ने बताया कि परेड में हरियाणा पुलिस की तीन टुकडिय़ां, एनसीसी सीनियर डिविजन टुकडिय़ों के अलावा, सिविल डिफेंस तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की एक एक टुकड़ी शामिल होंगी। समारोह में शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। डीसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अधिकतम संख्या छह निर्धारित की है। इनका चयन एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा मास पीटी, डंबल और लेजियम शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। परेड, पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 7, 9 और 13 अगस्त को रिहर्सल आयोजन स्थल ताऊ देवी लाल स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में होगी।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजन से पूर्व शहर के सभी चौक चौराहों की सफाई करवाना सुनिश्चित

उन्होंने बताया कि समारोह में देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों व देश सेवा में अपना योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व जिला सैनिक बोर्ड द्वारा उन्हें व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजन से पूर्व शहर के सभी चौक चौराहों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही आयोजन के दिन शहीदों के नाम से शहर के जितने भी चौक चौराहे हैं, उनकी विशेष साज सज्जा करवाएं। उन्होंने फोरेस्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में जितने भी स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं, उन्हें विभाग द्वारा पौधा भेंट किया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के नॉमिनेशन 10 अगस्त को सायं 5 बजे तक एमए ब्रांच में भिजवाना सुनिश्चित करें। अंतिम सूची में जिनके नाम फाइनल होंगे, उन्हीं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर