Gurugram News : आग लगने से स्वाहा हुआ डंग मेडिकल सेंटर, करोड़ों का हुआ नुकसान

0
238
Dang Medical Center gutted by fire, loss worth crores
गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड पर डंग मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग को बुझाते दमकल कर्मी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। मंगलवार को न्यू रेलवे रोड स्थित डंग मेडिकल स्टोर पर भयंकर आग लग गई। इस आग में करोड़ों की दवाइयां व अन्य सामान जलकर राख हो गए। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचे। घंटों तक आग बुझाने में दमकलकर्मी जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की न्यू रेलवे रोड पर डंग मेडिकल स्टोर पर सुबह 5 बजे धुंआ निकल रहा था। देखते ही देखते धुआं बढ़ता गया और आग के गुब्बार बाहर निकलने लगे। राहगिरों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की दो दर्जन गाडिय़ों से आग बुझाने के प्रयास किए गए। आग भडकती जा रही थी। मेडिकल स्टोर में दवाइयों का पूरा भंडार होने के कारण आग की लपटें फैल ही रहती थी।

आसपास की दुकानों में भी आग फैलने का खतरा रहा। आग की लपटों के साथ धुएं के गुब्बार आसमान में काफी ऊंचाई तक देखे गए। पुराने गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में यह धुआं फैल गया। लोगों में भी इससे दहशत हो गई। न्यू रेलवे रोड  पर ऐहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई। इस मेडिकल स्टोर में काफी मात्रा में दवाइयां व अन्य सामान रखा था। तीनों मंजिल पर रखी दवाइयां जलकर स्वाहा हो गई। शहर के बड़े दवा कारोबारी संजय डांग को आग लगने की सूचना सुबह उनके स्टोर के सामने ही मेडिकल स्टोर संचालक राकेश आर्य ने दी। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। एक के बाद एक यहां दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच रही थी। गुरुग्राम व आसपास के सभी क्षेत्रों से दमकल केंद्रों को अलर्ट रखा गया। सब जगह से गाडिय़ों आग बुझाने के लिए पहुंची। इस भयानक आग में तीन मंजिला मेडिकल स्टोर एवं एजेंसी पूरी तरह से जलकर राख हो गए।