Gurugram News : जहां मन को टिकाना चाहते हो, उसके प्रति आकर्षण पैदा करो: सुधांशु जी महाराज

0
111
Three day Shri Shyam Basant Mahotsav will start from today
गुरुग्राम के सेक्टर-9ए स्थित गौरी शंकर मंदिर में ध्यान साधना करवाते सुधांशु जी महाराज।  
  • प्रात: कालीन सत्र ध्यान साधना को रहा समर्पित

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुवार से गुरुग्राम के सेक्टर-9ए गौरी शंकर मंदिर में सनातन जागृति दिव्य भक्ति सत्संग में प्रात:कालीन सत्र ध्यान साधना को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे साधकों को महाराज जी ने ध्यान की विधि बताते हुए ध्यान करवाया।अपने प्रवचनों में सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जहां मन को टिकाना चाहते हो, उसके प्रति आकर्षण पैदा करो। हमारा मन लोभ, लालच, अहंकार, मोह, स्वार्थ आदि की बातों में टिका रहता है, इसलिए स्वयं ही मन वहां जाता है। मन केंद्रित नहीं है तो आप स्थिर नहीं हैं।

धन में व्यक्ति का इतना आकर्षण रहता है कि बार बार मन वहीं पर जाता है

जिस चीज को पाना चाहते हैं तो उसी में अपना मन टिका लें। ध्यान मन को टिकाने के लिए सर्वोत्तम साधन है। भगवान के प्रति अपना प्रेम जागृत करना ही परमात्मा को पाना है। धन में व्यक्ति का इतना आकर्षण रहता है कि बार बार मन वहीं पर जाता है। प्रभु की कृपा हो, हृदय में याद कीजिए, माथे पर प्रभु को याद करें और मन ही मन जाप करें, मेरे आगे पीछे दाएं और बाएं आप ही हो प्रभु।

साधना में बैठे सभी साधकों ने पूज्य गुरुदेव से जीवन में परमात्मा को पाने और उनकी कृपा मिलने के सूत्र सीखे। ओंकार की ध्वनि से पूरा सत्संग पंडाल ओममय हो गया। महाराजश्री का ने कहा कि सभी भक्त अपनी श्रद्धा, साधना, परमात्म भक्ति, एवं समर्पण भाव से कष्टों को निवारण करके जीवन में एक नया उजाला प्राप्त कर सके। परमात्मा के दर पर बिताया  गया पल कभी बेकार नहीं जाता। प्रात:कालीन सत्र में यजमान प्रवीण शाही, विकास शाही ने परिवार सहित पूज्य महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं सत्संग के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष बोधराज सीकरी, विश्व जागृति मिशन गुरुग्राम मंडल प्रधान नरेंद्र पाल चंडोक, कार्यकारिणी प्रधान विजय ग्रोवर, धर्माचार्य हरीश उपाध्याय, राजकुमार, विजय अरोड़ा, नरेश अग्रवाल, धीरज सिंघल आदि पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

Gurugram News : निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ किया सेक्टर-39 का दौरा