Gurugram News : सीजेएम में जेल में लगाई अदालत, पांच बंदियों की रिहाई के आदेश

0
147
Court imposed in jail in CJM, orders release of five prisoners
गुरुग्राम जिला जेल भोंडसी में बंदियों से बातचीत करते सीजेएम रमेश चंद्र।
  • सीजेएम ने भोंडसी जेल का निरीक्षण भी किया

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश चंद्र ने भोंडसी स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया। साथ ही वहां लोक अदालत में बंदियों के मामलों व शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान सीजेएम ने पांच बंदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए।सीजेएम रमेश चंद्र ने शुक्रवार को भोंडसी जिला कारागार का निरीक्षण किया।

उन्होंने जेल में रह रहे पुरुष व महिला बंदियों के साथ बातचीत की। उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि कड़ी सर्दी के मौसम को देखते हुए बंदियों को उचित सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। बंदियों के स्वास्थ्य की जेल में नियमित रूप से जांच की जाए। जेल की बैरकों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट सत्यभान ने सीजेएम को बताया कि जेल में सभी बंदियों की सही ढंग से देखभाल की जा रही है।

निरीक्षण के बाद सीजेएम की अध्यक्षता में जेल परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 21 मामलों की सुनवाई की गई। जो लोग छोटे जुर्म के मामलों में पिछले कई दिनों से जेल में बंद थे और जिनकी सजा की अवधि पूरी हो चुकी थी, ऐसे पांच व्यक्तियों को जुर्म का इकबाल तथा भविष्य में सभ्य नागरिक की तरह रहने की स्वीकारोक्ति के बाद सीजेएम ने रिहा करने के आदेश दिए गए। इन पांचों बंदियों ने जीवन में पहली दफा छोटी चोरी-चकारी जैसा अपराध किया था और वे सजा का समय पूरा कर चुके थे।

Gurugram News : यातायात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी करेंगे बॉडी वार्न कैमरे का इस्तेमाल