Gurugram News : कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आए निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग

0
118
Corporation commissioner Ashok Kumar Garg came into action mode as soon as he took charge
गुरुग्राम निगम कार्यालय में शिकायतें सुनते नवनियुक्त निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

(Gurugram News) गुरुग्राम। मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम में आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने आयुक्त का पदभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने यहां समाधान शिविर की अध्यक्षता की।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क, सफाई, कचरा उठान से संबंधित शिकायतों का मौके पर भी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था तथा उत्तरदायी प्रशासन उनकी प्राथमिकता सूची में है।

इसके साथ ही नगर निगम की योजनाओं व कार्यों में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतकतार्ओं को उस शिकायत से संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर जरूर उपलब्ध करवाएं, ताकि शिकायतकर्ता संबंधित से शिकायत के समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है तथा इस दिशा में और अधिक तेजी से कार्य किया जाएगा। वे स्वयं लगातार फील्ड विजिट करेंगे तथा आमजन से मिलकर समस्याओं का समाधान करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 22 अक्टूबर से प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक आयोजित हुए समाधान शिविरों में कुल 430 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 163 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इसके अलावा, 7 ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हुई थी, जो नगर निगम गुरुग्राम से संबंधित नहीं पाई गई।

शेष लंबित 260 शिकायतों के समाधान की समय सीमा निर्धारित करके शिकायतकतार्ओं को अवगत कराया गया है क्योंकि इन शिकायतों के समाधान में समय लगना है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी शिकायतों का समाधान तुरंत ही सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे शिकायतकर्ता हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की इस अनूठी पहल की लगातार सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित