(Gurugram News) गुरुग्राम। कॉन्शिएंट स्पोट्र्स की ओर से तीन दिवसीय खेल महोत्सव इंडिया कप-2025 की यहां शुरुआत की गई। इस भव्य आयोजन में कॉन्शिएंट स्पोट्र्स द्वारा संचालित रियल मैड्रिड फाउंडेशन फुटबॉल प्रोग्राम के 500 से अधिक होनहार युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

कॉन्शिएंट स्पोट्र्स दिल्ली कैपिटल क्रिकेट अकादमी के 100 उभरते क्रिकेट सितारे भी इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इंडिया कप 2025 रोमांचक प्रतियोगिताओं और सामुदायिक जुड़ाव के लिए एक अद्भुत मंच तैयार करता है। इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे और 12 वर्ष से 15 वर्ष तक की बच्चियां फुटबॉल और क्रिकेट मैचों में भाग ले रही हैं।

कॉन्शिएंट स्पोट्र्स की निदेशक कृति जैन गुप्ता ने इंडिया कप 2025 को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सीएस इंडिया कप 2025 की मेजबानी करते हुए बेहद खुश हैं। यह आयोजन केवल खेलों के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए नहीं, बल्कि खेल भावना, सामुदायिक एकता और पारिवारिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए भी है। हम लगातार युवाओं को शिक्षित करने और खेलों में निवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स