Gurugram News : योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने को संकल्पबद्ध: बोधराज सीकरी

0
138
Committed to taking the benefits of schemes to every person: Bodhraj Sikri
बोधराज सीकरी।

(Gurugram News)गुरुग्राम।बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महा संगठन के नए कार्यालय न्यू रेलवे रोड स्थित साकेत कॉमर्शियल काम्पलेक्स से आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता आभा की शुरूआत की गई।

यह सेवा सभी के लिए चाहे व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो, नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।इस अवसर पर बोधराज सीकरी में बताया कि मेडिकल क्षेत्र में डिजिटल माध्यम से भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें सुचारू रूप से क्रियान्वित किया है। इन्हीं अनुकरणीय प्रयासों का अनुसरण करते हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने अग्रणी होकर आभा कार्ड की सेवा की शुरूआत की है।यह सुविधा जन-जन तक पहुंचे, हर वर्ग इससे लाभान्वित हो यही हमारा प्रयास है।बता दें कि आभा के साथ जुडऩे से कई लाभ हैं।

जैसे आभा के साथ आप भारत के डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं। आभा आपको एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है और आपके सभी डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित एक ही स्थान पर संग्रहित रखने में मदद करता है। इसके साथ-साथ आप ए.बी.डी.एम. पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ अपने डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड देखने और साझा करने के लिए आभा मोबाइल ऐप, आरोग्य सेतु या अन्य ए.बी.डी.एम. सक्षम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह डिजिटल रूप से स्वीकार्य है। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने बताया कि इस कार्य के संयोजक राजेंद्र बजाज होंगे। इस अवसर पर बोधराज सीकरी, जी.एन. गोसाईं, धर्मेंद्र बजाज, के.एल. डुडेजा, हेमंत मोंगिया, रमेश कामरा, राजेंद्र बजाज, सतपाल नासा, सुखदेव चुटानी मौजूद रहे।