Gurugram News :नागरिक वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाएं

0
221
Citizens should fulfill their responsibilities to prevent vector borne diseases
गुरुग्राम में सडकों पर खड़े बरसाती पानी में मच्छरों से बचाव के लिए दवा डालते कर्मचारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। सभी नागरिक इन बीमारियों से बचाव के लिए छोटी-छोटी युक्तियां अपनाएं तथा अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करें। नगर निगम गुरुग्राम के चीफ मेडिकल आॅफिसर डॉ. आशीष सिंगला ने गुरुग्राम के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाला एडीज मच्छर दिन में काटता है तथा रुके व साफ पानी में ही पनपता है। छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम इन बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। नागरिक अपने घरों के आसपास गड्ढों को मिट्टी से भरवाएं, अपने कूलर, होदी या अन्य पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार जरूर खाली करें व कपड़े से अच्छी तरह से रगडकर साफ करके ही उनका प्रयोग करें। शरीर को ढककर रखें तथा मच्छर रोधी दवा या क्रीम व कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदारी का उपयोग करें। हमेंशा पूरी बाजू के कपड़े पहनें तथा छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें। अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में घरों के अंदर कीटनाशक का छिडकाव करवाएं। बुखार आने पर डाक्टर की सलाह अवश्य लें।

अपने घरों के आसपास पानी जमा ना होने दें

उन्होंने कहा कि कोई भी दवा बिना डाक्टर की सलाह के ना खाएं तथा अपने घरों के आसपास पानी जमा ना होने दें। पुराना सामान जैसे टायर, ट्यूब, खाली डिब्बे, पॉलिथीन की थैलियां खुले में ना फेंकें तथा कूलर का उपयोग अगर नहीं कर रहे हैं, तो उसे साफ करके रखें। हैंडपंप व नल के आसपास भी पानी जमा ना होने दें। उन्होंने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है तथा यह जानलेवा भी हो सकता है। बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। प्रत्येक रविवार को अपने घर सूखा दिवस अर्थात पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदान, होदी आदि को खाली करें तथा सुखाकर ही पानी भरें। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत निगम की 40 से अधिक टीमें विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग करने के साथ ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों में काले तेल व दवा का छिडकाव कर रही हैं। निवर्तमान पार्षदों व आरडब्ल्यूए के सहयोग से घर-घर जाकर लार्वा की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : जन्माष्टमी पर्व पर महाभारतके कर्ण, अर्जुन ने महाभारत के डायलॉग से बांधा समां