Gurugram News : कला उत्सव में शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

0
244
Gurugram News : कला उत्सव में शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
गुरुग्राम में कला उत्सव कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियां।
  • फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दिया संदेश

(Gurugram News) गुरुग्राम। रविवार को कला उत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं प्राथमिक एवं विद्यालय स्तर पर समूह नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

साइबर क्राइम के प्रति बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को सतर्क और सचेत किया

प्रख्यात शिक्षाविद् एन. एम. भाटिया, प्राचार्य ऋतु वेदी, कीर्ति मॉन्टेसरी स्कूल के चेयरमैन विजय मल्होत्रा, यूथ एसोसिएशन के महामंत्री अमिताभ गुप्ता, अभिनेता राज चौहान, कुलबीर सिंह मलिक, मनमोहन गुप्ता ने अतिथि के रूप में शिरकत की। पुलिस अधिकारी विनोद ने साइबर क्राइम के प्रति बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को सतर्क और सचेत किय। साथ ही इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्प कराया।

इस अवसर पर आशीष निगम ने शानदार गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। संजय सुनेजा, मधुसूदन, संगीता सुनेजा, रेनुबाला, अर्जुन वशिष्ठ, गौरव अरोड़ा, शकुंतला मित्तल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर हरीश कुमार, त्रिलोक कौशिक, हरींद्र यादव, मेघना शर्मा, राजेंद्र निगम राज, इंदु निगम, अनिल श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : देश के मुकुट कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय