Gurugram News : आयुवर्ग 11 व 17 के चेस खिलाडिय़ों ने खेला शह-मात का खेल

0
83
Chess players of age group 11 and 17 played the game of checkmate
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित चॉक ट्री ग्लोबल स्कूल में जिला चेस चैंपियनशिप में भाग लेते खिलाड़ी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। यहां सेक्टर-57 स्थित चॉक ट्री ग्लोबल स्कूल में जिला चेस चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसका शुभारंभ स्कूल के निदेशक पीयूष वत्स, प्रिंसिपल भावना अग्निहोत्री, नरेश शर्मा, सुषमा चौहान, राजपाल चौहान ने किया।गुरुग्राम जिला चेस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट राजपाल चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से आयुवर्ग 11 और 17 में विभिन्न विभिन्न स्कूलों के 270 लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया।

विजेता खिलाडिय़ों को एसोसिएशन की तरफ से नकद राशि, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलाने के लिए चीफ अरबीटर चेतन चौहान व जयंत को नियुक्त किया गया। आयुवर्ग 11 लडक़ों में ध्रुवांश सेठी व शिवित जैन 2 में से 2 अंक्र, आयुवर्ग 11 लड़कियों में नव्या अग्रवाल व सानवी गोयल 2 में से 2 अंक, आयुवर्ग 17 लडक़ों में वितस्ता कोल व ध्रुव सिंह बिष्ट 2 में से 2 अंक, आयुवर्ग 17 लड़कियों में श्रेया पिपलानी, अनेशा गुप्ता व रिद्धिका कोटिआ 2 में से 2 अंक बनाकर बढ़त बनाये हुए हैं। अंतिम मुकाबले रविवार 13 अप्रैल को खेले जाएंगे।

Gurugram News : हनुमान जन्मोत्सव पर घरों, मंदिरों में हुए सुंदरकांड पाठ, लगे भंडारे