Gurugram News : एसटीपी और बीडब्ल्यूजी की पालना न करने वालों के काटने चालान

0
122
Challans will be issued to those who do not follow STP and BWG
मानेसर निगम क्षेत्र में बल्क वेस्ट की जांच करते अधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ नगर निगम मानेसर ने सख्त कदम उठाये हैं। बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के गंदा पानी का नियमानुसार शोधन न करने वाली सोसाइटियों का नगर निगम की ओर से चालान किया गया।

एक लाख 20 हजार रुपये का बीडब्ल्यूजी, 2 लाख रुपये के एसटीपी के चालान

नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की आदेशानुसार स्वच्छता शाखा ने नगर निगम के अधीन आने वाली सोसाइटियों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छता अधिकारी महावीर सिंह सोढ़ी की टीम ने सोमवार को सेक्टर-95 स्थित सिग्नेचर रोजेलिया सोसाइटी का बीडब्ल्यूजी का एक लाख 20 हजार रुपये का चालान करते हुए सोसाइटी मैनेजमेंट को हिदायत दी की वे कूड़े का ठीक प्रकार से निस्तारण करें। पिछले सप्ताह स्वच्छता शाखा ने सेक्टर-82 स्थित वाटिका इंवायरो सोसाइटी, सेक्टर-90 स्थित वर्धमान फ्लोरा, सेक्टर-92 स्थित जीएलएस अवेन्यू और सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंदा सोसाइटी के एसटीपी के निरीक्षण के दौरान 50-50 हजार रुपये के चालान किए। स्वच्छता अधिकारी ने बताया कि नगर निगम की टीम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों को कड़ाई से पालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार