Gurugram News : सीबीएसई की ओर से प्राचार्यों की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन

0
121
Gurugram News : सीबीएसई की ओर से प्राचार्यों की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन
गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से प्राचार्यों की बैठक में बोलतीं एक प्राचार्य।
  • डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 में हुई बैठक

(Gurugram News) गुरुग्राम। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी शेखर चंद्रा ने की। इस बैठक में गुरुग्राम क्षेत्र से करीब 200 प्राचार्यों ने शिरकत की।

विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया

गुरुग्राम क्षेत्र की सीबीएसई समूह-ए नगर संयोजक व डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 की प्राचार्या अपर्णा ऐरी तथा सीबीएसई समूह-बी की नगर संयोजक व केआईआईटी वल्र्ड स्कूल की प्राचार्य नीलिमा कामराह के नेतृत्व में यह बैठक हुई। इस बैठक में छात्रों के प्रवेश संबंधी नीतियों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। शेखर चंद्रा ने प्राचार्यों को सीबीएसई के नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

उन्हें विद्यालयों में नवाचार एवं समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे प्राचार्यों ने भी अपने विचार सांझा किया और शैक्षणिक चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को अपनाना एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रभावी रणनीतियां विकसित करना रहा।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : स्कूलों के बाहर तंबाकू मुक्त पॉलिसी का प्रमुखता से प्रचार किया जाए : हितेश कुमार मीणा