(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बच्चों को ना केवल स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें करियर टिप्स भी दिए। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता अपनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद में हुआ कार्यक्रम
डा. नरेश कुमार ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के चलते हम सभी कचरा प्रबंधन से दूर होते जा रहे हैं तथा अपने घर के कचरे को बाहर फेंककर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए, बल्कि कचरे को उसके सही ठिकाने तक पहुंचाना चाहिए। इधर-उधर कचरा फेंकने से एक ओर जहां हमारे आसपास का क्षेत्र गंदा होता है, वहीं दूसरी ओर उसमें बदबू फैलती है और मच्छर-मक्खी पैदा होते हैं। यह हमारे शहर में गंदगी फैलाने के साथ ही हमारे स्वास्थ्य को भी खराब करता है। उन्होंने कहा कि कचरे को हमेशा डस्टबिन में रखें तथा जब कचरा एकत्रित करने वाला कर्मचारी आए, तो उसे ही कचरा सौंपें, ताकि आपके घर से निकला कचरा सही ढंग से निष्पादन प्लांट तक पहुंच सके। इसके अलावा आसपास खड़ी गारबेज ट्रॉली में ही कचरा डालें।
बच्चों को करियर टिप्स देते हुए संयुक्त आयुक्त ने कहा कि हर बच्चे का सपना होता है कि वह पढ़-लिखकर जीवन में आगे बढ़ेगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाएगा। इसके लिए सबसे पहले यह विचार करो कि हमें किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना है तथा उसी को ध्यान में रखकर मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ो। आगे बढऩे के लिए सबसे पहले दिमाग में सोच आना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें तथा उसकी प्राप्ति के लिए मेहनत करें, सफलता अपने आप मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं
यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी
यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा