Gurugram News : भारतीय मानक ब्यूरो छापेमारी कर 650 रूम हीटर जब्त किए

0
96
Bureau of Indian Standards raided and seized 650 room heaters.
गुरुग्राम में एक फर्म पर छापेमारी के दौरान बिना मानक के पकड़े गए हीटर।

(Gurugram News) गुरुग्राम। भारतीय मानक ब्यूरो फरीदाबाद शाखा कार्यालय द्वारा संयुक्त निदेशक विजय कुमार की अगुवाई मे मेसर्स जनरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान इस फर्म को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 का उल्लंघन करते पाया गया। इस दौरान लगभाग 650 रूम हीटर और 150 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए। रूम हीटर बिना आईएसआई मार्क के पाए गए। हैंड ब्लेंडर पर एक्स्पायर्ड लाइसेंस की मार्किंग पाई गई। इन दोनों उत्पादों पर आईएसआई मार्किंग सरकार द्वारा अनिवार्य की गयी है, जो कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम में 21 नवंबर को होगा राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह