Gurugram News : अवैध रूप से बने व्यवसायिक भवन पर चला बुल्डोजर

0
98
Bulldozer runs on illegally constructed commercial building
गुरुग्राम के सेक्टर-17ए में अवैध रूप से बनाए गए भवन को गिराती जेसीबी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। सेक्टर-17ए में अवैध रूप से बने एक कमर्शियल भवन को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा धराशायी कर दिया गया। संयुक्त आयुक्त-2 डा. नरेश कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता (अतिक्रमण) संजोग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप वर्मा की टीम सेक्टर-17ए पहुंची।

वहां पर मार्केट के साथ 300 वर्ग गज भूमि पर बेसमेंट व ग्राऊंड फ्लोर का निर्माण किया गया था। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इसका बिल्डिंग प्लान रद्द कर दिया गया था। टीम ने जेसीबी व अन्य डिमोलिशन मशीनरी की मदद से पूरे भवन को जमींदोज करने की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध कब्जों तथा अनाधिकृत व अवैध निर्माण पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इस प्रकार की गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए चारों जोन में अलग-अलग एनफोर्समेंट टीमें गठित की हुई हैं। इन टीमों का इंचार्ज सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को बनाया हुआ है और उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी सौंपी हुई है।