(Gurugram News) गुरुग्राम। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा सम्बन्धी व समन्वय स्थापित करने के लिए मानेसर पुलिस जोन में गुरुग्राम पुलिस व बीएसएफ की टुकडिय़ों द्वारा पैदल मार्च यिका गया।
मानेसर पुलिस जोन के क्षेत्र में किया गया मार्च
इस दौरान गुरुग्राम पुलिस व बीएसएएफ की टुकडिय़ों द्वारा पुलिस जोन मानेसर में पुलिस उपायुक्त आॅफिस मानेसर से शुरू होकर गांव नाहरपुर मार्केट, ढाणी शंकर, बास कुसला, गांव भांगरोला, काकरोला, बढा, सिकंदरपुर थाना सेक्टर-37 के क्षेत्र में गांव सीही, मोहम्मदपुर खांडसा, हीरो होंडा चौक, थाना खेडकी दौला के क्षेत्र में शिकोहपुर, नौरंगपुर, रामपुरा से मानेसर थाना क्षेत्र में सेक्टर-1 मार्केट आईएमटी मानेसर, मानेसर बस स्टैंड, पॉलिटेक्निकल कॉलेज मानेसर से यू-टर्न लेते हुए गांव खोह, कासन के एरिया में डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज की गई। सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर विपिन अहलावत की अगुवाई में किए गए इस एरिया डोमिनेशन और इन्फोर्समेंट एक्सरसाईज में संबंधित थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व बीएसएफ केविभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात