(Gurugram News) गुरुग्राम। रविवार को गुरुग्राम भगवान परशुराममय हो गया। शहर में भगवान परशुराम जी के जयकारे सुनाई दिए। गुडगांव विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल की ओर से रविवार को भगवान परशुराम जी की लीला का मंचन करवाया गया। पुराना दिल्ली रोड स्थित वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं की भागीदारी खास रही। नाचते-गाते, भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए लोग पहुंचे। इस अवसर पर नवीन गोयल ने ब्राह्मण समाज के अग्रणी व्यक्तियों समेत समाज के आम लोगों ने इस आयोजन की सराहना की। समारोह में साधू संतों की भी उपस्थिति रही। भगवान परशुराम जी की लीला ने सबको रोमांचित किया। नवीन गोयल ने मंच से कहा कि जिस गुरु द्रोणाचार्य के नाम से गुरुग्राम है, उनके भी गुरु भगवान परशुराम जी थे।

जिस तरह से अन्याय, अधर्म, अत्याचार के खिलाफ भगवान परशुराम ने काम किए, ऐसे ही हम भी गुरुग्राम को हर तरह से बेहतर बनाकर विकास का एक मॉडल बनाने की सोच पर काम कर रहे हैं। भगवान परशुराम जी की तरह से हमें संकल्प लेकर काम करना है। कामयाबी की राह को कोई रोक नहीं सकता। हमने भी प्रतिज्ञाएं ली हैं कि हम गुडगांव में किसी का बुरा ना होने दें। ऐसा भाव लाना चाहते हैं कि सभी में परस्पर प्रेम हो।

समारोह में जुटे ब्राह्मण समाज से आशीर्वाद मांगते हुए नवीन गोयल ने कहा कि हमने तो बचपन से ही ब्राह्मणों का आशीर्वाद लेकर काम की शुरूआत की है। राजनीति में आना एक विकल्प हो सकता है, लेकिन उनकी सोच समाज सेवा की है। ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद लेकर वे 36 बिरादरी को साथ लेकर चले हैं। नवीन गोयल ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से जो काम पिछले 20-30 साल में गुरुग्राम में हुए, मात्र 5 साल में उससे ज्यादा काम करने की सोच है। इस सोच को पूरा करने में गुरुग्राम की जनता का सहयोग चाहिए। जिस तरीके से सत्य व धर्म की रक्षा भगवान परशुराम ने की थी, उनके दिखाए रास्ते पर चलकर किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। इस सफल कार्यक्रम के लिए नवीन गोयल ने सभी को बधाई दी। ब्राह्मण समाज की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नवीन गोयल को पगड़ी पहनाकर दिया विजयी भव का आशीर्वाद। नवीन गोयल ने कहा कि ब्राह्मण समाज के वश में मंत्र हैं। मंत्रों के वश में भगवान हैं। ब्राह्मण ब्रह्म स्वरूप हैं। भगवान से मिलाने का एक रास्ता है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने नवीन गोयल को कामयाबी का आशीर्वाद दिया।