(Gurugram News) गुरुग्राम। साईबर ठग लोगों से ठगी करने की वारदात को अंजाम देने में इसलिए कामयाब हो जाते है, क्योंकि लोगों में जागरुकता की कमी है। यह साईबर ठगी का मुख्य कारण भी है। लोगों को डिजिटल सेवाओं का प्रयोग अच्छी तरह से करना नहीं आता, जिनका फायदा उठाकर साईबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से लोगों को किया जा रहा जागरुक
गुरुग्राम पुलिस द्वारा आए दिन नए-नए प्रकार के साईबर अपराधों को मद्देनजर रखते हुए नियमित रूप से लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया करती है। इसी कड़ी में रविवार को प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम व बीएचपी मोटरबाईक्स ग्रुप, गिव-बैक-टू गुरुग्राम, ब्लू बेल्स स्कूल, लेबरनम स्कूल, पेटीएम और सीएसओ के सहयोग से साईबर हब में साईबर अपराध जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया।
सबसे पहले साईबर पुलिस थाना पूर्व से साईबर हब तक 200 मोटरबाईक्स से बाईक रैली निकाली गई, जो लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी। इसी दौरान साईबर हब में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके प्रियांशु दीवान ने लोगों को साईबर अपराधों के प्रकार, साईबर अपराधियों द्वारा ठगी करने में प्रयोग किए जाने वाले तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए उन अपराधों से बचने के तरीके, अपराध होने पर उनका निवारण इत्यादि के बारे में विस्तापूर्वक जा जानकारी देकर जागरुक किया गया साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य प्रदर्शन, साईबर हब की सभी मुख्य स्क्रीन पर साईबर जागरुकता वीडियो चलाकर लोगों को जागरुक किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रियांशु दीवान ने उपस्थित करीब 400 लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आज इंटरनेट के दौर में डिजिटल माध्यम से ठगी बढ़ती जा रही है। साईबर ठग लोगों के लालच का लाभ उठाकर, धोखाधड़ी से, डराकर, लोगों के जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर साईबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस दौरान उन्होंने साईबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले साइबर ठगी के नवीनतम तरीकों/हथकंडों के संबध में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल