(Gurugram News) गुरुग्राम। लघु सचिवालय परिसर के मौजूदा स्वरूप को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुगम बनाने व सचिवालय में आने वाले वाहन सुव्यवस्थित तरीके से बिना किसी जाम के सरल तरीके से पार्किंग परिसर तक आवागमन कर सके। इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग द्वारा लघु सचिवालय परिसर में विभिन्न श्रेणियों के पार्किंग क्षेत्र व पैदल पारपथ के सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है।
लघु सचिवालय आने वाले पैदल यात्री बिना किसी असुविधा के सुगम तरीके से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके
दैनिक कार्यों से लघु सचिवालय आने वाले आमजन को जल्द ही इस दिशा में सुखद बदलाव देखने को मिलेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लघु सचिवालय के सौंदर्यकरण के साथ-साथ यहां स्थित सरकारी कार्यालयों में काम के सिलसिले में प्रतिदिन आने वालों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर कोर्ट की ओर से आ रहे वनवे मार्ग की लेन में से एक-एक लेन को पैदल पारपथ में परिवर्तित किया गया है।
वहीं पैदल यात्रियों व दिव्यांगजन की सुविधा के लिए पूरे पैदल पारपथ पर रैलिंग कार्य भी किया गया है। इसी क्रम में यहां आने वाले वाहन बिना किसी जाम व असुविधा के पार्किंग स्थान तक पहुंच सके इसके लिए सचिवालय के प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
डीसी ने बताया कि अब लघु सचिवालय आने वाले नागरिक कोर्ट की तरफ से वनवे मार्ग का इस्तेमाल करते हुए सुगम तरीके से वनवे मार्ग के बाई तरफ बने पार्किंग स्थान पर जा सकेंगे। वहीं टैक्सी, आॅटो से आने वाले आगंतुक वन-वे मार्ग पर सीधे हाथ की ओर बनाए गए गेट से पिक एंड ड्राप एरिया में में प्रवेश कर सकेंगे।