Gurugram News : आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों को अच्छा इलाज कराने में कारगर: विजय परमार

0
167
Ayushman Bharat Yojana is effective in providing good treatment to the poor of the country Vijay Parmar
विजय कुमार।
  • भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री ने सुना मन की बात कार्यक्रम

(Gurugram News) गुरुग्राम। भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के जिला महामंत्री एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-7 आरडब्ल्यूएप्रधान व गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड-32 से भावी पार्षद उम्मीदवार विजय परमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 117वें एपिसोड सुना। उन्होंने इस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मन की बात से प्रधानमंत्री देश के मेहनतकश लोगों से देश-दुनिया के लोगों को रूबरू कराते हैं। यह कार्यक्रम हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ संदेश देता है।

विजय परमार के मुताबिक मलेरिया की बीमारी को लेकर पीएम ने जानकारी दी कि यह चार हजार साल से मानवता के लिए चुनौती रही है। आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी। एक महीने से लेकर पांच साल तक के बच्चों की जान लेने वाली सभी संक्रामक बीमारियों में मलेरिया का तीसरा स्थान है।
कैंसर को लीेकर उन्होंने कहा कि अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। कैंसर मरीज का इलाज 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका आयुष्मान भारत योजना ने निभाई है।

इस योजना की वजह से कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज, समय पर अपना इलाज शुरू करा पाए हैं। पहले पैसे के अभाव में गरीब मरीज कैंसर की जांच में, उसके इलाज से कतराते थे। अब आयुष्मान भारत योजना उनके लिए बड़ी मददगार बनी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने कैंसर के इलाज में आने वाली पैसों की परेशानी को काफी हद तक कम किया है। आज समय पर कैंसर के इलाज को लेकर लोग पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं।

Gurugram News : मतदाता सूची में सुधार के लिए 31 दिसंबर तक अपील का मौका: अजय कुमार