Gurugram News : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरुक करेगा जागरुकता वाहन

0
123
Awareness vehicle will create awareness about Beti Bachao Beti Padhao campaign
गुरुग्राम जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरुकता के लिए जागरुकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करते डीसी निशांत कुमार यादव।

(Gurugram News) गुरुग्राम। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जनसमुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय परिसर से जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता वैन निर्धारित रोस्टर के अनुरूप जिला के सभी खंडों में जनसमुदाय को जागरुक करने का काम करेगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया भी मौजूद रही।

डीसी निशांत यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीसी निशांत कुमार यादव ने जागरूकता वाहन को रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में लिंगानुपात में असमानता चिंता का विषय है। भ्रूण हत्या रोकने के लिए हम सब को जागरूक होना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को एक अहम कदम बताते हुए कहा कि वैन में आडियो संदेश के जरिए लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। बेटियां किसी भी फील्ड में बेटों से कम नहीं है। भ्रूण हत्या की रोकथाम प्रशासन की जिम्मेदारी के साथ साथ यह भी जरूरी है कि आम जनता जागरूक हो जाए।

महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास निरन्तर जारी

उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन मुख्य रूप से जिला के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करेगा, जिससे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण लोग जागरूक हों। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह व दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों तथा बेटियों का उत्थान यथा शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जागरूक करवाया जा सके हैं। डीसी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूर्ण रूप गंभीर है। बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में आतमनिर्भर बने इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी समुचित प्रयास निरन्तर जारी है। डीसी निशांत कुमार यादव द्वारा इस दौरान पौधारोपण करने सहित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लिखे हुए तख्ती के साथ बैलून उड़ाया गया।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह