Gurugram News : साइबर ठगी होते ही तुरंत 1930 नंबर डायल करके दें सूचना

0
119
Friend betrayed, grabbed Rs 1.25 crore in the name of financial help

(Gurugram News) गुरुग्राम। सोशल मीडिया के दौर में अब आॅनलाइन मैसेज भेजकर या फिर आपको कॉल करके साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। हेल्पलाइन 1930 आपकी ढाल बनकर काम करेगा।

ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि आॅनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन चुनें, ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पनाइन नंबर 1930 डायल करें।

अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पहले साइबर फ्रॉड की सूचना के लिए 155260 हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की गई थी लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उपरोक्त नंबर की जगह 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल