Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 में शनिवार को फोरम की हुई अहम बैठक

0
97
An important meeting of the forum was held on Saturday in Sector-15 Part-2 of Gurugram
गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 में शनिवार को फोरम की बैठक में शामिल लोग।

(Gurugram News ) गुरुग्राम। गुरुग्राम स्थित सेक्टर-15 पार्ट-2 में जय संविधान फोरम की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस फोरम की स्थापना संविधान शिल्पी डा. बीआर आंबेडकर के वंशज डा. वाईआरबीआर आंबेडकर ने किया है। जिसका उद्देश्य नागरिकों से जुड़े जरूरी मुद्दों को सशक्त ढंग से निपटाने और इनके प्रति जनता में जागरुकता लाने का प्रयास करना है।

जय संविधान फोरम की बैठक में चर्चा के दौरान भारतीय नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाल गया। मुख्य रूप से भारत के भविष्य को खतरे में डालने वाली 11 महत्वपूर्ण चिंताओं की पहचान की गई। इसमें आर्थिक असमानता, पर्यावरणीय गिरावट और सामाजिक अशांति शामिल मुख्य रूप से शामिल हैं। मंच का उद्देश्य इन चुनौतियों का व्यवस्थित रूप से समाधान करने के लिए रणनीति विकसित करना रहा।

भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और पर्यटकों के साथ व्यवहार को लेकर चिंताएं व्यक्त की गईं

जय संविधान फोरम के अध्यक्ष डा. जेपी सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 में अफ्रीका के बाहर केवल 16 देशों में प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय दर भारत से कम थी। भारत में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा अब बांग्लादेश की तुलना में तीन वर्ष कम है। यदि भारत की तुलना में देखा जाए तो बांग्लादेश में बाल मृत्यु दर 24 प्रतिशत कम है। इस दिशा में सुधार के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। नेपाल और भारत के सामाजिक संकेतक आज लगभग समान हैं। भारत की प्रति व्यक्ति आय नेपाल की तुलना में तीन गुना है। फोरम की बैठक में युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ाने और आर्थिक रणनीतियों को बनाने पर बल दिया गया। फोरम ने एलजीबीटीक्यू समुदाय और एड्स से प्रभावित व्यक्तियों के लिए जागरूकता बढ़ाने और सहायक नीतियां बनाने के महत्व पर जोर दिया। भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और पर्यटकों के साथ व्यवहार को लेकर चिंताएं व्यक्त की गईं। फोरम ने विरासत स्थलों के बेहतर प्रबंधन और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस एससी एमसी गुप्ता, पूर्व यूओआई सचिव, सेवानिवृत्त आईएएस एलएम मेहता, पूर्व यूओआई सचिव, नसीम अहमद (सेवानिवृत्त आईएएस), पूर्व एनसीएम अध्यक्ष और एएमयू कुलपति, अनिल प्रथम (सेवानिवृत्त आईपीएस), पूर्व डीजी गुजरात सुरेंद्र धर्म पाल, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सीबीआई मुख्य प्रवक्ता आरके गौड़, पूर्व ईडी (एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया) राज कुमार मलिक, पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी, पीएफटीआई के गुरुग्राम अध्यक्ष पीके गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर