Gurugram News : कालेज की एथलीट में 800 मीटर दौड़ में छात्रों में सुनील व छात्राओं में रिया शर्मा रही प्रथम

0
40
Among college athletes, Sunil stood first among boys and Riya Sharma among girls in 800 meter race.
गुरुग्राम के सेक्टर-9 महाविद्यालय के एथलीट मीट में भाग लेते खिलाड़ी।
  • एथलीट मीट में छात्र-छात्राओं ने बहाया पसीना

(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्यमन्यू यादव ने मुख्यातिथि रहे। प्रसिद्ध खिलाड़ी मनीष यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 800 मीटर छात्रों की दौड़ में सुनील प्रथम, नीरज द्वितीय तथा निकेश तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर छात्राओं की दौड़ में रिया शर्मा प्रथम, संजना यादव द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक छात्रों की प्रतियोगिता में राहुल यादव प्रथम, हिमांशु द्वितीय तथा सचिन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

छात्रों की लंबी कूद में भावेश ने प्रथम, राहुल यादव ने द्वितीय तथा हितेश यादव ने तृतीय पुरस्कार जीता

भाला फेंक छात्राओं की प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर छात्रों की प्रतियोगिता में सुनील प्रथम, .रोहित ने दूसरा तथा भावेश ने तीसरा पुरस्कार जीता। 400 मीटर छात्राओं की दौड़ में रिया प्रथम, खुशबू द्वितीय तथा चिंकी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर छात्रों की दौड़ में सुनील प्रथम, रोहित द्वितीय तथा राहुल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर छात्राओं की दौड़ में रिया प्रथम, कोमल द्वितीय तथा खुशबू तृतीय स्थान पर रही। छात्राओं की लंबी कूद में रिया प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों की लंबी कूद में भावेश ने प्रथम, राहुल यादव ने द्वितीय तथा हितेश यादव ने तृतीय पुरस्कार जीता।

लड़कियों के शॉटपुट प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा चिंकी ने ने तृतीय पुरस्कार जीता। छात्रों की शॉटपुट प्रतियोगिता में देवेंद्र ने प्रथम, निकेश ने द्वितीय तथा हर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ में सुनील ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय तथा निकेश ने तृतीय पुरस्कार जीता।

खेल हमें अनुशासन से जीना सिखाते हैं

इस अवसर पर डा. सत्यमन्यु यादव ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत अधित महत्व होता है। खेल हमें अनुशासन से जीना सिखाते हैं। खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।विद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सतीश यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में डॉ ललिता गॉड एवं डॉ. अजय कुमार ने शानदार मंच संचालन किया। इस मौके पर डॉ. राजेश कुंडू, डॉ नीलम दहिया, डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. कौशल फौगाट, डॉ. संजय कात्याल, डॉ. रवि श्योराण, डॉ. प्रदीप सिंह, डा. हरीश कुमार, डॉ. मुकेश कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

Gurugram News : राजकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ एक्सटेंशन व्याख्यान