• अनमोल शर्मा को सचिव की जिम्मेदारी

(Gurugram News) गुरुग्राम। भाजपा के भारतीय जनता मजदूर सेल का विस्तार किया गया है। इस विस्तार के तहत पार्टी ने जिले के प्रमुख समाजसेवी अमित शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। अमित शर्मा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उनकी हर वर्ग में अच्छी पकड़

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उनकी हर वर्ग में अच्छी पकड़ है। अमित के अलावा गुरुग्राम के ही अनमोल भारद्वाज को पार्टी ने मजदूर सेल के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजदूर सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन विश्वप्रिय राय चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर मजदूर सेल के प्रदेश महामंत्री संजय भारद्वाज भी मौजूद रहे।

अपनी नियुक्ति पर अमित शर्मा और अनमोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मजदूर सेल के पदाधिकारियों सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। अमित शर्मा ने कहा कि सेवा के संकल्प के साथ पार्टी का विस्तार किया जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को मजदूरों और समाज के अन्य वर्गों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : नहीं रहे बेजुबानों के मसीहा डॉ. नारायण सिंह यादव