Gurugram News : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में हुआ पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह

0
88
Alumni meet held at Government College Sector-9
गुरुग्राम के राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में आयोजित पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह में पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करतीं प्राचार्य डा. पुष्पा अंतिल।

(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों 150 विद्यार्थियों ने शिरकत की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पुष्पा अंतिल ने पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय का गौरव हैं। आज महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उच्च पदों को हासिल कर देश की सेवा कर रहे हैं तथा महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने सभी पूर्व विद्यार्थियों को जीवन में और अधिक प्रगति करने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर कॉलेज एलुमनस और मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार निदेशक, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव सांझा किए और उन्हें जीवन में निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज एलुमनी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. टेकचंद, उपाध्यक्ष सविता भारद्वाज, सचिव कंचन चैहान, कोषाध्यक्ष डॉ. हरीश ढुल और सदस्य देवदत्त शर्मा ने भी समारोह में सक्रिय भूमिका निभाई। एलुमनी कोऑर्डिनेटर रीना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्या, स्टाफ सदस्यों एवं नान टीचिंग सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया।

कार्यक्रम में डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. सतीश यादव, डॉ. सुरेंद्र कादियान, डॉ. सत्यम, मोनिका सेहरावत, राखी सोनी, भावना यादव, शुभ्रा जैन, विजयवीर, विकास बंसल, ज्योति, कल्याणी, डॉ अलका सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ कविता यादव एवं पूजा कार्की ने सफल मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और समारोह को यादगार बना दिया।

Gurugram News : समाधान शिविर जन शिकायत निवारण की सुव्यवस्थित प्रक्रिया: हितेश कुमार मीणा