(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा द्वारा गत दिनों गुरुग्राम शहर के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों को दी गई हिदायतों की पालना में स्वच्छता टीमें शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं। इसके तहत एक ओर जहां कचरा संवेदनशील स्थल (जीवीपी) साफ किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से भी कचरा उठान तेज गति से किया जा रहा है।
कचरा संवेदनशील स्थलों सहित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट भी किए जा रहे साफ
स्वच्छता विंग द्वारा दिन-रात कार्य करते हुए क्षेत्र के सबसे बड़े खांडसा सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट से पूरा कचरा उठाकर बंधवाड़ी भेजा जा चुका है तथा आसपास के क्षेत्र में चूना आदि डालकर सफाई सुनिश्चित की गई है। इसके तहत संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार सहित स्वच्छता कर्मियों ने लगातार कार्य किया तथा मौके पर खड़े रहकर सफाई कार्य व कचरा उठान सुनिश्चित करवाया। यही नहीं, संयुक्त आयुक्त स्वयं जोन-1 के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिदिन दौरा करके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सुनिश्चित करवा रहे हैं। वे जोन-1 में लगातार बल्क वेस्ट जनरेटरों तथा जीवीपी प्वाइंटों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा बीडब्ल्यूजी को ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत देने के साथ ही चालान भी किए जा रहे हैं। वहीं, वाटिका चौक स्थित कचरा सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट से भी कचरा उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाया जा चुका है तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार की टीम द्वारा दिन-रात कार्य करते हुए क्षेत्र के सभी जीवीपी भी लगातार साफ किए जा रहे हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि नागरिक क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें तथा शिकायत के लिए समर्पित वाट्सएप हेल्पलाईन नंबरों पर संपर्क करें। सफाई या कूड़े से संबंधित शिकायत के लिए 7290097521, हॉर्टिकल्चर वेस्ट के लिए 7290076135 तथा सीएंडडी वेस्ट के लिए 7290088127 पर वाट्सएप के माध्यम से लोकेशन व पते सहित सूचना भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त हेल्पलाईन नंबर केवल वाट्सएप मैसेज के लिए ही उपलब्ध हैं। इन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nuh News: अमरबेल की माफिक जिलेें बढ़ रहे है कंपाउंड से बने डाक्टर्स
यह भी पढ़ें: Faridabad News: फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता के साथ करें शुरू : डॉ आनंद शर्मा
यह भी पढ़ें: Nuh News: तावडू के वार्ड नंबर 14 में गलियों में बह रहा नालियों को गंदा पानी, वार्डवासी परेशान