Gurugram News : आप के युवा नेता डा. निशांत आनंद आज से शुरू करेंगे जनसम्पर्क अभियान

0
269
AAP's youth leader Dr. Nishant Anand will start the public relations campaign from today
डा. निशांत आनंद एडवोकेट।

(Gurugram News) गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के प्रदेश वर्तमान में प्रदेश प्रवक्ता एवं लीगल विंग हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा नेता डा. निशांत आनंद एडवोकेट ने गुडगांव विधानसभा से चुनाव लडऩे की दावेदारी पेश की है। गुरुवार से वे मां शीतला का आशीर्वाद लेकर जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत करेंगे।

गुडगांव विधानसभा से है चुनाव लडऩे की दावेदारी

सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले डा. निशांत आनंद एडवोकेट यहां सुशांत लोक में रहते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके पार्टी हित, जनहित में कार्य करना शुरू कर दिया। पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। पार्टी की बातों को मीडिया में प्रमुखता से रखने के लिए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता भी बनाया गया।

आम आदमी पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता का संभाल रहे हैं दायित्व

विदेश से उच्च शिक्षा हासिल करके स्वदेश में काम करने की सोच के साथ निशांत आनंद एडवोकेट ने गुरुग्राम में अपनी ठिकाना बनाया। देश-प्रदेश में बेरोजगारी की तैयारी होती जा रही फौज, रोजाना बढ़ रही समस्याओं समेत अनेक मुद्दों से आहत निशांत आनंद एडवोकेट ने इनके समाधान के लिए राजनीति में कदम रखा। बदलेगा गुरुग्राम, बदलेगा हरियाणा की सोच से डा. निशांत आनंद सक्रिय राजनीति में प्रमुखता से काम कर रहे हैं। अब हरियाणा विधानसभा के चुनाव में वे गुडगांव विधानसभा अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने जा रहे हैं। गुरुवार से वे जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत सुबह 11 बजे मां शीतला का आशीर्वाद लेकर करेंगे।

यह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक  घंटे में हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात