Gurugram News : अहं ब्रह्मास्मि के प्रथम वार्षिकोत्सव का हुआ शानदार आयोजन

0
254
A wonderful event was organized for the first anniversary of Aham Brahmasmi.
अहं ब्रह्मास्मि-नव उद्घोष का प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते आयोजक।

(Gurugram News) गुरुग्राम। अहं ब्रह्मास्मि-नव उद्घोष संस्था तथा भारतीय ज्ञान एवं भाषा विभाग गुरुग्राम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में अहं ब्रह्मास्मि-नव उद्घोष का प्रथम वार्षिकोत्सव गुरुग्राम विश्वविद्यालय सेक्टर-51 के कलाम कक्ष में बेहद शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टॉरेक्स विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अशोक दिवाकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सेशन जज बलजीत सिंह उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सीसीए विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल निर्मल यादव, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के डीन राजेश कुमार योगी, वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् मदन साहनी, आदर्श ग्रुप्स आॅफ स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल ओमवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार वीणा अग्रवाल, सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं समाजसेवी शंभू पवार, अधिवक्ता एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी अलका दलाल, सुप्रसिद्ध कवयित्री मास्को से पधारीं श्वेता सिंह उमा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थापिका अध्यक्षा सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद् दीपशिखा श्रीवास्तव दीप द्वारा सभागार में उपस्थित सभी आदरणीय अतिथियों, साहित्यकारों पत्रकारों, तथा आत्मीयजनों का स्वागत किया। तत्पश्चात् सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बिटिया हनाया द्वारा गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। माँ शारदे की वंदना में तबला वादक पिता श्रीकांत जी तथा पुत्री ज्योतिर्मयी के मध्य जुगलबंदी अविस्मरणीय रही। नित्या तथा सुगंध ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया।

विशिष्ट प्रस्तुति के रूप में विमलेंदु सागर, सुनीता सिंह, अनिल श्रीवास्तव तथा श्वेता सिंह उमा ने अपनी प्रतिनिधि रचना द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के मीडिया पार्टनर रूप में गुरुग्राम समाचार ने अपनी सहभागिता दर्ज की ढ्ढ जहाँ कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन संस्था की महासचिव अंजू सिंह द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग मास्टर द्विज श्रीवास्तव के द्वारा अत्यंत कुशलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अशोक दिवाकर जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रेरक संस्मरणों के माध्यम से सामाजिक व राष्ट्रीय चेतना के साथ-साथ पारिवारिक चेतना हेतु उपस्थित जनसमूह को जागृत करने का प्रयास किया। अंत में संस्था की आॅनलाइन राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सिन्हा मैत्री ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वहां उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के द्वारा हुआ।