• गुरुग्राम नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स से 275 करोड़, विज्ञापन से 100 करोड़ व स्टांप ड्यूटी से 500 करोड़ रुपए की आय का रखा लक्ष्य

(Gurugram News) गुरुग्राम। मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम सदन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम गुरुग्राम के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सहित निगम सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित थे।

बजट में विभिन्न स्रोतों से आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया

नगर निगम के चीफ अकाउंट ऑफिसर विजय सिंगला ने बैठक में बजट रखा, जिसमें 1571 करोड़ रुपए की अनुमानित आय और 1497 करोड़ रुपए के संभावित खर्च का प्रावधान किया गया है। बजट में विभिन्न स्रोतों से आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स से 275 करोड़ रुपए, विज्ञापन से 100 करोड़ रुपए, तथा स्टांप ड्यूटी से 500 करोड़ रुपए की आमदनी की योजना बनाई गई है।

इसके अलावा ईडीसी से 50 करोड़ रुपए, वाटर एंड सिवरेज चार्ज से 50 करोड़ रुपए, मिसलेनियस से 40 करोड़ रुपए, बैंक ब्याज से 45 करोड़ रुपए, म्युनिसिपल टैक्स से 40 करोड़ रुपए की आय शामिल है। नगर निगम ने बजट में सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन पर 350 करोड़ रुपए, खेल एवं स्वास्थ्य पर 16 करोड़ रुपए, सडक़ों के विकास पर 80 करोड़ रुपए, सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था पर 35 करोड़ रुपए, पेयजल आपूर्ति पर 35 करोड़ रुपए, और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था पर 40 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव रखा है।

स्वच्छता, बुनियादी ढांचे के विस्तार और नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

इसके अलावा पेयजल बिल खर्च 120 करोड़ रुपए, मरम्मत एवं रखरखाव खर्च 102 करोड़ रुपए, गौशाला खर्च 15 करोड़ रुपए तथा भवन आदि पर 110 करोड़ रुपए का खर्च शामिल है। बैठक में सर्वसम्मति से बजट को पास किया गया। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा-यह बजट गुरुग्राम के सतत विकास, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे के विस्तार और नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यह बजट गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी की दिशा में अग्रसर करने का एक ठोस और रणनीतिक प्रयास माना जा रहा है। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा-यह बजट गुरुग्राम के समग्र और टिकाऊ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमने राजस्व बढ़ाने और खर्चों को संतुलित रखने के साथ-साथ नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है।

स्वच्छता, बुनियादी ढांचा, और पेयजल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में किए गए प्रावधान शहर को और अधिक सुसंगठित व स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम हैं। बैठक में विज्ञापन, पेयजल मीटर तथा प्रॉपर्टी टैक्स से आय बढ़ाने का सुझाव सदस्यों ने दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने वार्डों की समस्याएं भी रखी, जिनमें मुख्य रूप से प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सफाई, कूड़ा उठान, सिवरेज, स्ट्रीट लाइट, अवैध पशु डेयरी, स्ट्रे डॉग्स, बंदर, जलभराव आदि समस्याएं थी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू