Gurugram News : अपने हाथ होते हुए दूसरों की सेवा ना करने वाला है विकलांग: बोधराज सीकरी

0
91
A person who does not serve others despite having hands is a handicapped person: Bodhraj Sikri
  • दिव्यांग लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: मुकेश शर्मा

(Gurugram News) गुरुग्राम। निराश्रित विकलांग सेवा समिति की ओर से 70 से अधिक दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा बोधराज सीकरी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को इन लोगों की समय-समय पर मदद करनी चाहिए और समय-समय पर ऐसे लोगों को जितना हो सके अपनी तरफ से सहायता करनी चाहिए। उन्होंने विकलांग होने की परिभाषा गढ़ते हुए कहा कि अपने हाथ होते हुए भी जो दूसरों की सेवा नहीं करते, वे विकलांग हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया।

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और बोधराज सीकरी ने अपनी तरफ से 21000 रुपये प्रति व्यक्ति देकर समिति के सदस्यों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि समिति को हमारी जरूरत होगी तो अपने विधायक फंड या फिर निजी फंड से भी आप सबकी सहायता करेंगे। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि जल्दी वह समिति को एक कमरा उपलब्ध करवाएंगे, जिससे कि समिति अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके।

समिति के अध्यक्ष ने उनके सामने यह प्रस्ताव रखा कि समिति का जो कार्यालय बना हुआ था, वह अब उनके पास नहीं रहेगा। वे बिना कार्यालय के किस तरह से काम कर पाएंगे। सभी लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने पर मुकेश नांगिया ने धन्यवाद किया। लोगों को उनकी जरूरत का सामान भी वितरित करवाया गया। वयोवृद्ध सी.बी. मनचंदा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर भगवानदास प्रधान, गोपाल कृष्ण गांधी, कृष्ण कुमार, एम.के भारद्वाज, हरीश शर्मा, संजय वर्मा, विकास शर्मा, रमेश कुमार, अनिल कुमार, महावीर यादव, प्रदीप शर्मा की उपस्थिति रही।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : साईबर ठगी में शामिल बैंक के कर्मचारी सहित 2 आरोपी अरेस्ट