Gurugram News : पटेल नगर की समस्याओं पर विधायक सुधीर सिंगला को सौंपा ज्ञापन

0
187
A memorandum was submitted to MLA Sudhir Singla on the problems of Patel Nagar
गुरुग्राम के पटेल नगर की समस्याओं को लेकर विधायक सुधीर सिंगला को ज्ञापन सौंपते आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। पटेल नगर क्षेत्र में कई समस्याओं के समाधान के लिए पटेल नगर आरडब्ल्यूए के बैनर तले लोगों ने विधायक सुधीर सिंगला को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराकर जल्द समाधान के दिशा-निर्देश दिए। पटेल नगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीप चंद, इस दौरान सतबीर सिंह, प्रह्लाद सिंह, दीपक शर्मा, प्रमोद पांचाल, देवेश ठाकुर, सलमान, नेमोदीन, प्रेमपाल सिंह, सुनील सिंगला ने विधायक सुधीर सिंगला को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पटेल नगर कालोीन में करीब 20000 की आबादी है। वहां पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बरसात के दौरान सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से ठप नजर आ रही है। सीवरेज ब्लॉक हो जाने के कारण बारिशत का पानी व सीवरेज का गंदा पानी घरों में आने की पूरी संभाावना है। सीवरों व नालियों को प्राथमिकता से साफ कराया जाए। पीने के पानी की समस्या भी यहां बहुत है। इसलिए यहां पानी का एक अन्य बूस्टर लगवाया जाए। पटेल नगर की सडकों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। मुख्य रूप से पटेल नगर स्थित मेन मार्केट के साथ गली नंबर-2 से 14 तक की सडक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इनका तुरंत प्रभाव से निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को सहूलियत हो। टूटी सडकों से वाहनों को निकालने में तो काफी दिक्कत होती ही है, साथ में पैदल निकलना भी दुभर हो जाता है। पचंद ने आगे बताया कि पटेल नगर एक विशाल कालोनी है। यहां पर अनेक स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। रात के समय में लोगों को निकलने में परेशानी होती है। उन्हें बदलवाकर नई लाइटें लगाई जाएं। अंधेरे में असामाजिक तत्व यहां माहौल खराब करते हैं। पटेल नगर में सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देकर यहां नियमित सफाई कराई जाए। प्रधान दीपचंद ने विधायक सुधीर सिंगला से उम्मीद जताई कि वे जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कराएं, ताकि जनता को सहूलियत मिल सके। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से इस संबंध में बात करके समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : दौलताबाद में कचरा निष्पादन प्लांट के विरोध में आए ग्रामीणों से मिले अफसर

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा