(Gurugram News ) गुरुग्राम। पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल द्वारा शीतला माता रोड स्थित प्रकाश फार्म में आयोजित एक सुरीली शाम-अमर सुरों के नाम कार्यक्रम यादगार बन गया। लोगों ने घंटों तक इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इसी के साथ उमेश अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव-2024 में गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव लडऩे की ताल ठोंक दी। पूर्व विधायक की ओर से गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से रात साढ़े 11 बजे तक समां बांधे रखा। श्रोताओं की रुचि देखकर मंच संचालन कर रहे गायक प्रदीप पल्लवी ने कहा कि वे पहली बार गुरुग्राम में कार्यक्रम देने आए हैं। यहां के श्रोताओं का गीत-संगीत के प्रति जैसा आकर्षण एवं रुचि देखी ऐसी उन्हें कम ही देखने को मिलती है। डॉ. सुनीत शेखरी, कुमार गगन और सुमन अरोड़ा ने यहां पुराने गानों की प्रस्तुति दी। पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वे गुरुग्राम के लोगों से जुड़े रहते हैं। गुरुग्राम के लोगों ने सदा ही उनसे विशेष स्नेह रखा है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लेजर वैली ग्राउंड पर आयोजित अन्नकुट कार्यक्रम में भी शहर के लोगों ने जिस भारी संख्या में हिस्सा लिया।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा