Gurugram News : स्वतंत्रता सेनानी सभागार में शुरू हुआ भव्य बाल महोत्सव

0
150
A grand children's festival started in the freedom fighter auditorium
गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में बाल महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते बच्चे।
  • 18 अक्टूबर तक जारी रहेंगी प्रतियोगिताएं

(Gurugram News) गुरुग्राम। मंगलवार से यहां स्वतंत्रता सेनानी सभागार में जिला स्तरीय चार दिवसीय बाल महोत्सव का आगाज हुआ। मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर इस उत्सव की शुरूआत की। महोत्सव में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, गीत, रंगोली, बेस्ट ड्रामेबाज आदि स्पधार्एं आयोजित की जा रही हैं।

अपने संबोधन में मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य है कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो और उनको संस्कार व संस्कृति के गुण विकसित करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाल्यकाल में ही एक विद्यार्थी किसी ना किसी रचनात्मक कला से जुड़ जाए तो उसे आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। बच्चों को बुरी आदतों व बुराई से दूर रखने के लिए यह आवश्यक है कि उनको एक सकारात्मक तथा उत्साहजनक वातावरण प्रदान किया जाए। बाल कल्याण परिषद इन्हीं प्रयासों के माध्यम से बच्चों का विकास करने में लगी हुई है।

कमलेश शास्त्री ने कहा कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव तथा अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के सानिध्य में जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम ने शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के बीच एक उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया है। स्वतंत्रता सेनानी सभागार परिसर में बाल प्रतियोगिताओं के लिए दो मंच स्थापित किए गए हैं। प्रदर्शनी के लिए एक अलग से पांडाल बनाया गया है। यहां बच्चों के लिए भोजन व पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी डा. सतीश कुमार ने अतिथिगण का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं का समापन होगा। विजेता टीमों को मंडल व प्रदेश स्तर की बाल प्रतियोगिता में यहां से भेजा जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य सुशील कण्व, बिंदु, राजकुमार, अनीता, जितेंद्र, मीनाक्षी, समिता बिश्नोई, नीना शर्मा, किरण डागर, गीता बत्रा, परमजीत कौर, कविता, प्रदीप सहित विभिन्न विभागों से आए प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : बस स्टैंड के पास से रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा अतिक्रमण हटाए गए