Gurugram News : फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिका के लोगों से ठगी करने के गिरोह का भंडाफोड़

0
106
Gurugram News : फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिका के लोगों से ठगी करने के गिरोह का भंडाफोड़
गुरुग्राम पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर से गिरफ्तार किए गए ठगी करने के आरोपी।
  • अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाईट बनाकर तकनीकी सहायता के नाम पर करते थे ठगी

(Gurugram News) गुरुग्राम। फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका (यूएसए) के लोगों को अकांउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 17 सीपीयू भी बरामद किए गए हैं।

थाना साईबर अपराध दक्षिण पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज-2 के प्लॉट नंबर-270 में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर यूएसए के नागरिकों से ठगी की जाती है। यह ठगी कस्टमर सर्विस देने के नाम पर होती है। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में छापेमारी टीम तैयार की गई और बताए स्थान पर छापा मारा गया।

मौके से कॉल सेंटर के मैनेजर व आठ लड़कियों सहित 18 आरोपियों को काबू किया गया

इस दौरान वहां कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना पाया गया। तहकीकात में पता चला कि यहां से विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की जाती है। मौके से कॉल सेंटर के मैनेजर व आठ लड़कियों सहित 18 आरोपियों को काबू किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना साईबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी गौरव बक्शी इस कॉल सेंटर का मैनेजर है। वह अपने साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने अन्य साथी की कहने पर इस कॉल सेंटर को चलाता है। कॉल सेंटर मैनेजर को लगभग 1.5 लाख रुपये तथा अपने अन्य कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 30 हजार रुपए वेतन मिलता था।

फरवरी-2024 से कर रहे थे ठगी का यह काम

मैनेजर ने खुलासा किया कि वह फरवरी-2024 से अपने साथियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। ये लोग विदेशी मूल के नागरिकों को सॉफ्टवेयर सपोर्ट, अकाउंटिंग सपोर्ट की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी करते है। गूगल पर एक नामी कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाईन नंबर से ऐड चलवाते थे।

विदेशी नागरिकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर वीएलसी डायलर, एक्ससीएक्स डायलर के माध्यम से कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती हैं। आरोपी विदेशी नागरिकों को खुद को एक नामी कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी समस्या दूर करने की बात कहते। ्रउनके कंप्यूटर में स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते।

फिर उनकी समस्या को दूर करने के नाम पर उनसे 200-1000 डॉलर तक एक पेमेंट गेट-वे के माध्यम से प्राप्त कर लेते थे। आरोपी क्विक बुक्स नामक अकाउंटिंग कंपनी के फिशिंग वेबसाइट बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से इस जालसाजी में प्रयोग किए जाने वाले 17 सीपीयू बरामद किए गए है।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव 2024 की हो रही भव्य तैयारियां