- खेल राज्य मंत्री ने गुरुग्राम में आयोजित कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव पुंबुच में कही यह बात
(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि कश्मीर हमारे देश का ताज है। देश की उन्नति में कश्मीरी लोगों के योगदान की एक अलग पहचान है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में अपना योगदान किस प्रकार दिया जाए। कश्मीरी पंडितों से हमें इसकी प्रेरणा लेनी चाहिए।
वे रविवार देर शाम सेक्टर-66 स्थित जॉय स्ट्रीट में आयोजित कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव पुंबुच में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम पुंबुच सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। खेल राज्यमंत्री ने गौरव गौतम ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग में पैदा हुए हैं, जिसमें हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता मिला है।
आज कश्मीर अपनी प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा
जिन्होंने धारा 370 को हटाकर गुरुग्राम व कश्मीर की धरती को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया। आज कश्मीर अपनी प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में तरक्की की नई राह खुल रही हैं। धारा 370 हटने के बाद आज बड़े औद्योगिक संस्थान वहां निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं। नई टनल बनने के बाद यातायात व्यवस्था भी सुगम हो रही है।
खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से आतंकवाद जड़ से खत्म होगा व कश्मीरी पंडितों का खोया हुआ सम्मान उन्हें फिर से वापस मिलेगा। खेल राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में लेखिका योगेश्वरी भट्ट की पुस्तक शिवसूत्र एवं स्पंदकारिका व शिव योगिनी लेलेश्वरी का विमोचन भी किया।
महोत्सव में कश्मीरी संस्कृति को परिभाषित करने वाली जीवंत परंपराओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों को उजागर करने के दृष्टिगत जम्मू के जगती कैंप के नर्तकों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन, श्रीनगर के चकरी कलाकार तथा जम्मू, दिल्ली एनसीआर के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर योगिंदर टीकू, राहुल वली, रोहित भट्ट, प्रीति सप्रू, गोपी सप्रू, पुंबुच फाउंडेशन की संस्थापक निदेशक सुपर्णा सप्रू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आस्था स्पेशल स्कूल में मनाया संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती