Gurugram News : पुलिस के बिना सभ्य और सुरक्षित समाज की कल्पना नहीं: विकास अरोड़ा

0
99
A civilized and safe society cannot be imagined without police Vikas Arora
गुरुग्राम स्थित पुलिस लाइन में पुलिस बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सीपी विकास कुमार अरोड़ा।

(Gurugram News) गुरुग्राम। देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की अहम भूमिका है। आज के परिवेश में पुलिस के बिना एक सभ्य ओर सुरक्षित समाज की कल्पना नही की जा सकती। यह बात गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सोमवार को जिला पुलिस लाइन में पुलिस बलिदान दिवस के अवसर पर पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा द्वारा पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए आयोजित मेगा मेडिकल कैम्प के शुभारंभ अवसर पर कही।

आज देश और समाज को सुरक्षित रखने में पुलिस की भागीदारी काफी बढ़ गई है

पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में आयोजित मेडिकल कैम्प में गुरुग्राम पुलिस के सभी आला अधिकारियों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा कि आज देश और समाज को सुरक्षित रखने में पुलिस की भागीदारी काफी बढ़ गई है। नागरिकों की सुरक्षा के दौरान काफी चुनोतियो का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की समाज के प्रति सेवाओं ओर बलिदान को किसी भी मायने में कम नही आंका जाना चाहिए।

पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट आरएल शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि आज के परिवेश में हम पुलिस के बिना सुरक्षित नहीं रह सकते। आरएल शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात सीआरपीएफ की 20 सदस्यीय छोटी सी टुकड़ी सीमा पर तैनात थी। जिसकी अगुवाई सीआरपीएफ के डीएसपी कर्मसिंह द्वारा की जा रही थी। तभी चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर भारतीय सीआरपीएफ की 20 सदस्यीय टुकड़ी पर हमला किया गया।

भारतीय सीआरपीएफ की 20 सदस्यीय टुकड़ी ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया और उसे भारी नुकसान पहुंचाया। इस भीषण लड़ाई में भारतीय सीआरपीएफ के डीएसपी कर्मसिंह सहित 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए और उन्होंने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन रिटायर्ड डीजीपी यशपाल सिंघल ने भी उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया

पुलिस शहीद फाउंडेशन के महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि फाउंडेशन 2004 से ही पुलिस शहीद के परिवारों ओर सभी पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन रिटायर्ड डीजीपी यशपाल सिंघल ने भी उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया। कार्यकम के दौरान पुलिस शहीद फाउंडेशन की ओर से ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले 25 पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के हाथों से सम्मानित भी करवाया गया। इस दौरान मेडिकल कैम्प में लगभग 117 पुलिस परिवारों ने आंखों, दांतो, हड्डियों, हार्ट ओर पैन रिलीफ विशेषज्ञों द्वारा सलाह ले कर ओर बीपी, शुगर, ईसीजी, कॅल्शियम ओर हड्डियों में कैल्शियम जांच का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस में उप-निरीक्षक राजबीर सिंह ने जीता कांस्य पदक